दोस्तों आइए जानते हैं क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना | इस पोस्ट के माध्यम से आप इस योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार से जानेंगे | जैसे क्या है गरीब कल्याण रोजगार योजना? , कौन हो सकते हैं इसी योजना के लाभार्थी ?, किनके द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई ?, किन राज्यों के लिए शुरू हुई यह योजना ?, इस योजना के तहत कितने दिनों का रोजगार मिलेगा ?, और सरकार ने इस योजना के लिए कितना बजट रखा है ऐसी तमाम जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है |
गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जून 2020 को बिहार से की है | बिहार के खगड़िया जिले के तेरीहार गांव से प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की है |
क्या है गरीब कल्याण रोजगार योजना ?
सरकार ने इस योजना की शुरुआत 6 राज्यों मैं आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए की है | सरकार ने योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को उनकी कौशल के अनुसार उनके गांव के आसपास रोजगार प्रदान कर उनके कौशल का सम्मान करने का प्रयास किया है | इस योजना में प्रवासी मजदूरों को उनकी रूचि और कौशल के अनुसार साल में कुल 125 दिनों के लिए रोजगार प्रदान किया जाएगा |
सरकार ने इस योजना की शुरुआत थी राज्यों की कुल 116 जिलों के लिए की है | जिसमें बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश ओडिशा, राजस्थान और झारखंड के जिले शामिल किए गए हैं | सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन जिलों में करीब 88 लाख प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से लौटे हैं |
गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत कितने दिन का रोजगार मिलेगा ?
इस योजना के तहत सरकार साल में कुल 125 दिनों का रोजगार देगी | इस योजना में मजदूरों को उनके अनुभव के अनुसार 25 तरह के काम दिए जाएंगे |
योजना का बजट
इस योजना के लिए सरकार ने कुल 50000 करोड रुपए का बजट रखा है | इस बजट की राशि ग्रामीण आवास, बागवानी पौधारोपण, सिंचाई आंगनवाड़ी, जल संरक्षण, सड़क, पंचायत भवन निर्माण और जल जीवन मिशन जैसे कार्यों के लिए खर्च की जाएगी |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना उन प्रवासी मजदूरों को राहत देने का काम करेगी | जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपना रोजगार खो दिया है या फिर लोक डाउन के दौरान हुई दिक्कतों की वजह से वह फिर से शहर जाकर रोजगार नहीं करना चाहते |
यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में काफी कारगर साबित होगी | इस योजना की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के मूलभूत विकास में काफी तेजी आएगी |
गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
अगर आप भी इन छह राज्यों में आए प्रवासी मजदूरों में से एक है और आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आपकी रूचि और अनुभव को बताना होगा | रजिस्ट्रेशन कैसे करें इस बारे में जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहें हम जल्द ही आपको रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवा देंगे |
इस योजना के लिए कुल 12 सरकारी विभाग और मंत्रालय मिलकर एक साथ काम करेंगे | यह योजना ग्रामीण विकास, पंचायती राज, राजमार्ग, दूरसंचार, सीमा सड़क, नवीनीकरण ऊर्जा, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम, रेलवे, पर्यावरण, पेयजल और स्वच्छता, सड़क परिवहन और कृषि का एक सामूहिक अभियान है